Former Andhra Pradesh Chief Minister Chandrababu Naidu and several leaders of his Telugu Desam Party (TDP) have been put under house arrest to prevent them from participating in a massive protest against the government run by YS Jagan Mohan Reddy
आंध्र प्रदेश में मौजूदा सरकार YSRCP और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी के बीच जारी टकराव ने बड़ा मोड़ ले लिया। तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश को नजरबंद कर दिया गया है. दरअसल चंद्रबाबू नायडू पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओ के साथ गुंटूर जिले में सरकार के विरोध में रैली करने वाले थे। हालांकि, रैली की इजाजत न मिलने पर उन्होंने सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भूख हड़ताल करने का फैसला किया जिसके बाद उन्हें और उनके बेटे नारा लोकेश को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया है।
#TDP #YSRCP #ChanderbabuNaidu #JaganMohanReddy